मासूम ईशान का खतना मां पर FIR,
मेरठ/हिन्दू पिता की संतान का जबरन खतना कराने के मामले में पिता की शिकायत पर मां व उसके सहयोगियों समेत कई के खिलाफ कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल इस मामले को लेकर एडवोकेट लोकेश न्यायी पुत्र रामसिंह गणपति एन्कलेव बाईपास एसएसपी से मिले थे। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2016 को उनकी पत्नी मोनी पुत्री निजामुद्दीन ने पुत्र ईशान न्यायी को जन्म दिया। एडवोकेट लोेकेश का आरोप है कि उनकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। विगत 15 मार्च को वह ईशान को अपने साथ ले गयी और नंद बिहार रोहटा रोड में अलग रहने लगी। वह पांच लाख की नकदी व चार लाख की ज्वैलरी भी ले गई। कुछ समय बाद वह संदीप निवासी घसौली के साथ रहने लगी। 27 अगस्त को मोनी की बहन सोनी व मां रईसा ने बताया कि विगत 10 अगस्त को सोनी व उसके पिता इस्लामुद्दीन ने मिलकर मासूम ईशान का खतना कराकर कलम पढ़वा कर धर्म परिवर्तन करा दिया है। इसकी जानकारी मिलने पर लोकेश ने 28 अगस्त को थाना कंकरखेड़ा पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में मोनी व संदीप जिनके साथ वह रहती है तथा संदीप के परिजनों की साजिश शामिल है। एसएसपी ने इस मामले कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद गुरूवार को कंकरखेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।