मेरठ। किसानों को नकली डीएपी मामले में आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। भाकियू नेता राजकुमार करनावल ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भाकियू के तमाम पदाधिकारी जिला कृषि अधिकारी से मिले थे। जिला कृषि अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया गया था। बाद में सभी लोग जिलाधिकारी से भी मिले। उन्हें बताया गया था कि लावड मसूरी मार्ग स्थिम मैसर्स अजय कुमार के प्रतिष्ठान पर किसानों को नकली डीएपी बेचा जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले में मिलने वालों में रविन्द्र दौरालिया, राजकुमार करनावल, प्रशांत चौधरी, विकास वलिदपुर, महकार सिंह दौराला, गजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, आदि के अलावा बड़ी संख्या में किसान भी वहां मौजूद थे।
कांग्रेस के सृजन अभियान की समीक्षा