नई दिल्ली। दिल्ली के दो बड़े सराफा कारोबारियों के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की गयी है। FIR मेरठ के एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई है। मेरठ के सिविल लाइन इलाके में रहने वाले किसी विक्रांत कपूर सराफ की तहरीर पर दिल्ली की फर्म राज ज्वैलर्स और आलिया ज्वैलर्स इनके मालिक मालिक मुकेश कोहली व उनकी पत्नी नितिका व बेटे अनुज कोहली और अंकित कोहली गुरुग्राम में रहते हैं, उनके खिलाफ ही पुलिस ने लिखा पढ़ी की है। मेरठ के कारोबारी मानसरोवर कॉलोनी निवासी सराफ विक्रांत कपूर ने आरोप लगाया है कि नके करीब 3.96 करोड़ के आभूषण हड़प लिए। विक्रांत कपूर ने बताया कि मेरठ के शहर सराफा बाजार में उनकी विक्रांत कपूर के नाम से फर्म है। वह आभूषणों की ट्रेडिंग व मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं। जब वह किसी अन्य सराफ से आभूषण लेकर आगे ग्राहक को बेचते हैं तो यह काम कमीशन पर होता है। इसमें एक से पांच प्रतिशत तक का ही लाभ मिलता है। वह दिल्ली की फर्म राज ज्वैलर्स और आलिया ज्वैलर्स के साथ 10-12 साल से व्यापार कर रहे थे। दोनों फर्मों के मालिक मुकेश कोहली व उनकी पत्नी नितिका व बेटे अनुज कोहली और अंकित कोहली गुरुग्राम में रहते हैं। करीब आठ माह पूर्व ये लोग अपने कर्मचारी पदम और प्रकाश के साथ उनके पास आए थे। उनसे सोने के आभूषण ग्राहकों को बेचने के लिए आरोपियों ने मांगे। विक्रांत कपूर ने मार्केट से 4461.217 ग्राम सोने के आभूषण उन्हें दे दिए। तब सोने का भाव 77,700 रुपये प्रति तौला था। इसके हिसाब से आभूषणों की कीमत करीब 3.46 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा आरोपियों ने ग्राहकों को दिखाने के लिए 640 ग्राम सोने के आभूषण मंगाए थे। यह आभूषण भी आरोपियों ने वापस नहीं किए और न ही पेमेंट किया। जबकि एक माह में पूरा भुगतान करने का वादा किया था। एक माह बाद पीड़ित ने रुपये का तकादा किया तो आरोपियों ने कुछ चेक देकर कहा कि इनसे बैंक से कुछ भुगतान ले लेना। 15 अप्रैल को पीड़ित ने आरोपियों से फोन पर तकादा किया तो गाली-गलौज करते हुए जान से मरवाने की धमकी दी गई।
विराट के आउट होने पर अनुष्का ने छिपाया चेहरा
अलविदा विभु राघव सितारों के पार
आंखों में खटका करती थी सना यूसुफ