पुलिस चौकी में आशा कार्यकत्री को चप्पलों से पीटने वाली डाक्टर पर एफआईआर
मेरठ। इलाज के नाम पर तय रकम से भी ज्यादा लेने के बाद भी सही प्रकार से इलाज ना करने तथा इलाज के लिए कहने पर आशा कार्यकत्री को पुलिस चौकी में बुलाकर चप्पलों से पीटने वाली महिला डेंटिस्ट याशा त्यागी के खिलाफ लोहिया नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। काशीराम कालोनी निवासी आशा कार्यकत्री बबीता पुत्री राजेश्वर ने बताया कि उसके दांतों में कुछ परेशानी थी। उसने शास्त्रीनगर एल ब्लॉक भूतनाथ चौराहा स्थित महिला डेंटिस्ट याशा त्यागी से अपना इलाज कराया। इलाज के लिए 14 हजार रुपए तय हुए थे, लेकिन महिला डाक्टर उससे अब तक 18 हजार रुपए आन लाइन ले चुकी है लेकिन उसके दांतों में अभी भी दर्द है। इसकी शिकायत जब याशा त्यागी से की तो उसने मारपीट व अभद्रता कर दी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस चौकी में बुलाकर उसको चप्पलों से पीटा। बबीता की तहरीर पर लोहिया नगर पुलिस ने डेटिंस्ट याशा त्यागी पर मुकदमा लिख लिया है।
ना डिग्री ना डिप्लोमा फिर भी डाक्टर
प्रेमी के कातिल बाप भाई सलाखों के पीछे
सोती रही पुलिस जागते रहे बदमाश