दो दिन तक चौकी इंचार्ज तहरीर जेब में रखकर घूमते रहे, जाग्रति विहार निवासी परिवार के साथ मारपीट का आरोप, जेल से बाहर आते ही मोनू हाइडिल पर एफआईआर
मेरठ/ शास्त्री नगर गोली कांड में शामिल रहे मोनू हाइडिल उर्फ नितिन कौशिक पर मेडिकल पुलिस ने मुकदमा लिख दिया है। 25 हजार के इनामी रहे मोनू हाइडिल की गिनती शातिर अमित मिरिंडा गैंग के टॉप अपराधियों में की जाती है।
मेडिकल थाना के जाग्रति विहार 431/7 निवासी सुधीर गुप्ता ने बीती 11 अप्रैल की रात को चौकी पर दी तहरीर में बताया था कि उनका बेटा गौरव अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। उनके साथ परिवार की कुछ महिलाए भी थीं। रास्ते में उनको मोनू हाइडिल व उसके साथियों ने रोक लिया। उनके साथ गाली गलौच व मारपीट की गयी। परिवार की महिलाओं से भी अभद्रता का आरोप है। जानकारी मिली है कि जो तहरीर दी गयी थी चौकी इंचार्ज उस तहरीर को लेकर बजाए आरोपी अपराधी पर मुकदमा लिखने के जेब में घूमते रहे। मोनू हाइडिल के ािलाफ बामुश्किल यह मुकदमा दर्ज किया जा सका। उल्लेखनीय है कि पिछले साल शास्त्रीनगर इलाके में एक मकान पर कब्जे के लिए फायरिंग करने के आरोप में अमित मिरिंडा गिरोह के बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। उस पर 25 हजार का इनाम का भी एलान किया गया था।
अंकुश पंड़ित व डागर को पुलिस ने उठाया
मुकदमे को लेकर भड़का गुस्सा हंगामा