मेरठ। स्कूटी रिपेयर करने के बजाए शोरूम पर उसका चेसिस ही बदल दिया गया। मामले में शोरूम मालिक पर FIR हो गई है। पीड़ित की बात जब स्कूटी शोरूम के मालिक ने नहीं सुनी तो वह कोर्ट में गया और कोर्ट ने शिकायत को सही मानते हुए शोरूम मालिक पर एफआईआर के आदेश कर दिए। एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। शहर के कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी निवासी अजय ने 8 अप्रैल साल 2022 में गढ़ रोड जनता नगर स्थित ग्रेवियस कंपनी के शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। अजय ने बताया कि 19 जून 2023 को वह बाजार जा रहे थे, उसी दौरान अचानक पहिए का मडगार्ड टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। वह कंपनी के शोरूम पर मडगार्ड बदलवाने गए, लेकिन वहां कोई काम नहीं किया। बाद में वह बीमा कंपनी के क्लेम के तहत पीएल शर्मा रोड स्थित बंसल मोटर पर पहुंचे। वहां शोरूम पर किए गए खेल की जानकारी मिली तो पैरों से उनके जमीन खिसक गई। वहां बताया गया कि स्कूटी को तो चेसिस नबंर ही बदल दिया गया है। उन्होंने अपनी बात शोरूम पर जाकर रखी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर वह कोर्ट गए। कोर्ट ने उनकी शिकायत सही मानी और शोरूम के खिलाफ एफआईआर के आदेश कर दिए। मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच कर रही है।
अब मेरठ में भी BGAUSS इलैक्ट्रिक स्कूटर
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा