मेरठ। संपत्ति विवाद में धमकी देने वालों के खिलाफ थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली रोड तेजपाल एन्कलेव निवासी प्रदीप कुमार गर्ग ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका संपत्ति को लेकर अनिल शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी डिफेंस एन्क्लेव, तरूण गर्ग पुत्र आनंद गर्ग निवासी किशनपुरा बागपत रोड, मानव गोयल, ओमकार सहारन व अमित सिंह से विवाद चल रहा है। विगत 22 मई को तरुण गर्ग ने वाटसअप कॉल कर मारवा देने की धमकी दी थी। प्रदीप गर्ग का आरोप है कि तभी बदमाश किस्म के कुछ संदिग्ध उनका पीछा कर रहे हैं। अगले दिन ऑफिस जाते समय थार महेन्द्रा गाड़ी पीछा कर रही थी। उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। खतरा भांप कर प्रदीप ने अपनी गाड़ी साइड में रोक ली। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी दौरान पीछा कर रही थार तेजी से बगल से निकल गयी। प्रदीप ने बताया कि इस घटना के बाद वह बुरी तरह से डरे हुए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आबूलेन के व्यापारियों में मारपीट व हंगामा
चारपाई पर बैठे शिवराज किसानों से की बात
हाईकोर्ट सीएम व डीजी सख्त फिर भी…