दो लाख व युवती को बहला-फुसला कर ले गया एफआईआर,
मेरठ। लिसाड़ीगेट के अहमद नगर इलाके से इक्कीस साल की युवती व युवती के जरिये शादी के लिए जोड़कर रखे दो लाख रुपए ले जाने वाले के खिलाफ पुलिसने एफआईआर दर्ज कर ली है। अहमद नगर निवासी जिशान पुत्र मोहम्मद रफी ने तहरीर में पुलिस को बताया कि विगत 16 जनवरी को सांय करीब चार बजे मोहम्मद सादिक निवासी लक्खीपुरा गली नंबर 18 उसकी 21 साल की बहन सुमायला को बहला फुसला कर भगा ले गया है। युवक ने पुलिस को बताया कि सुमायला घर में रखे दो लाख रुपए जो उसकी शादी के लिए जोड़े थे वो भी उठाकर ले गयी। दोनों को परिजन तलाश कर रहे हैं। उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी सादिक के भाई शहजाद निवासी फत्तलापुर माता का मंदिर व उसकी मां से भी इस संबंध में मालूमात का प्रयास किया लेकिन उन्होने कोई बात नहीं सुनी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।