सरेराह रोक कर बोला.. मुझ से शादी करोगी, एफआईआर, भरे बाजार में युवती को रोक कर मुझे से शादी करोगी और इंकार पर जान से मारने की धमकी देने वाले शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेरठ। भरे बाजार में युवती को रोक कर मुझे से शादी करोगी और इंकार पर जान से मारने की धमकी देने वाले शोहदे के खिलाफ थाना देहलीगेट पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि शोहदे ने उसका जीना हराम कर दिया था। उसके खौफ से वह घर से भी नहीं निकल पाती थी। उसकी मां अपाहिज है। मां की दवा व घर का सामान लेने के लिए उसको घर से निकलकर बाजार जाना पड़ता था, जैसे ही वह निकलती थी, शोहदा जबरन राह में रोक लेता। कहता कि मुझे से शादी कर ले, खुश रखूंगा। उसकी हरकतों का विरोध करने पर वह मारपीट पर उतर आता और जान से मार देने तक की धमकी देता था। शोहदे ने युवती का जीना मुहाल कर दिया था।

पीड़िता फरहीन पुत्री मेहराजुद्दीन निवासी कोठी अतानस थाना देहलीगेट पहुंची और शोहदे की तमाम कारगुजारियां पुलिस को सुना डालीं। उसने बताया कि पड़ौस में रहने वाला अनीस पुत्र शौकत उसको डरा धमका रहा है। जबरन शादी की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि परिवार में उसकी अपाहिज मां भी है। वह अपनी मां की देखभाल करती है। पीड़िता की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।