हापुड़ रोड पर धमाका लगी आग,
मेरठ / हापुड़ रोड की घनी आबादी वाले करीम नगर इलाके में शनिवार को अचानक तेज धमाके के बाद एक कारखाने में भयंकर आग लग गयी। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गयी। लोगों ने पहले तो समझा कि कारखाने में शायद बारूद रखा था जिसमें यह धमका हुआ है, लेकिन बारूद जैसी आशंका निराधार निकली। वहीं दूसरी ओर जो दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने पहुंची थी उनका पानी जल्द खत्म हो गया। इसको लेकर भी हंगामा हुआ। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया।
थाना नौचंदी के करीम नगर गली नंबर 12 में अब्दुल्ला पुत्र हाजी इकबाल का पॉवरलूम कारखाना है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे कारखाना खुला। कर्मचारियों ने साफ सफाई के बाद जैसे ही पॉवरलूम शुरू की, अचानक धमाके के साथ आग लग गई। यह देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। उन्होंने शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। पास के घरों में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास हुआ लेकिन आग बुझने के बजाए बढ़ती चली गई। देखते ही देखते गली में भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने पुलिस तो कुछ ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लोग खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। करीब आधा घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। गली काफी सकरी थी जिस कारण गाड़ी के अंदर तक पहुंच पाना संभव नहीं था। दमकल की टीम ने लंबे हॉज पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
एक घंटे में बुझ सकी आग
आग पूरे पॉवरलूम कारखाने में फैल चुकी थी। ऊंची ऊंची लपटें आस पास के घरों तक पहुंचने लगी थी। यह देख लोगों में भी खलबली मच गई। दमकल की टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। फायर टैंकर का जल्द पानी खत्म होने से लोगों में नाराजगी भी दिखाई दी।