होटल में लगी भयंकर आग, इलाके में भगदड़, रोटियां बनाने के दौरान अचानक गैस लीकेज की वजह से हुआ हादसा
मेरठ/ शहर के लिसाड़ीगेट के इस्लामाबाद इलाके में शनिवार को होटल में रोटी बनाने के दौरान गैस लीकेज होने के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की चपेट में होटल के बराबर की दुकान भी आ गई जिसके चलते इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड और कई थानों की पुलिस पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड दो गाड़ियों व स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस्लामाबाद में शाहरुख नाम का युवक खाने का होटल चलता है शनिवार रात को लिसाड़ीगेट होटल में आग की वजह ये रही कि गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते अचानक भीषण आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप लेते हुए पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में आग की लपटे होटल के बराबर में मौजूद डिस्पोजल की दुकान में पहुंच गई। आज के विकराल रूप को देखते हुए इलाके में भगदड़ मच गई। सिलेंडर से आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर दूर भागने लगे। तभी लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर विभाग को दी।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गनीमत रही कि इस दौरान होटल में मौजूद कर्मचारियों ने होटल से भागकर अपनी जान बचा ली और सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग से होटल और डिस्पोजल की दुकान में लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी सिलेंडर में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे है।