पावन चिंतन धारा चेरिटेबल ट्रस्ट के पांच सााल

पावन चिंतन धारा चेरिटेबल ट्रस्ट के पांच सााल
Share

पावन चिंतन धारा चेरिटेबल ट्रस्ट के पांच सााल, पावन चिंतन धारा चेरिटेबल ट्रस्ट के ऋषिकुलशाला प्रकल्प ने अपने विस्तार के 05 वर्ष पूर्ण किए। इस माैके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  ऋषिकुलशाला प्रकल्प के संस्थापक डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ का मानना ​​है कि “बच्चे राष्ट्र की संपत्ति हैं और उनके जीवन और बचपन को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है”। वंचितों को खाना खिलाना जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है व्यक्ति को सशक्त बनाना ताकि वे सम्मान के साथ अपना भोजन अर्जित कर सकें और साथ ही जागरूक और स्वस्थ भी बन सकें ताकि देश और समाज के लिए भी अपना योगदान दे सकें। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है ‘शिक्षा’। इसी पावन , पवित्र सोच के साथ, डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ ने ऋषिकुलशाला परियोजना शुरू की । ऋषिकुलशाला प्रकल्प एक अनौपचारिक शिक्षा प्रणाली है जिसका उद्देश्य हाशिए पर रहने वाले बच्चों को पढ़ाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सक्षम बनाना है। देश के दस राज्यों के 15 शहरों में ऋषिकुलशाला के 25 केंद्र संचालित हैं जिसमें लगभग 2000 बच्चे अनौपचारिक माध्य्म्म से 150 विवेक टोली सदस्यों के माध्य्म्म से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ऋषिकुलशाला द्वारा बच्चों में कौशल विकसित कर उन्हें अपने अपने पैरों पर खड़ा कर एक सम्मानजनक जीवन देने का भी कार्य भी किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बच्चे गंधर्व महाविद्यालय दिल्ली, पॉलीटेक्निक संस्थान में शिक्षा , एवं HCL कंपनी में ट्रेनिग प्राप्त कर रहे हैं। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकल्प के समन्वयक श्री भरत सिंह नेगी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े श्री गुरुजी और श्री गुरु मां, सभी केंद्रों के मास्टर ट्रेनर्स, विवेक टोली के सदस्यों का स्वागत करते हुए ऋषिकुल शाला की प्रगति से अवगत कराया । इसके उपरान्त ऋषिकुल शाला के संस्थापक डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’, डॉ. कविता अस्थाना ‘गुरुमाँ’ ने ऑनलाइन मध्यमम से 25 केन्द्रों के बच्चों व मास्टर ट्रेनर्स, विवेक टोली सदस्यों से बातचीत की और पुनः ऋषिकुलशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया । देशसेवा के लिए बच्चों को तैयार करने, उन्हें लीडर की भूमिका में आने के लिए उनका आह्वान किया और प्रोत्साहित किया ।
ऋषिकुलशाला प्रकल्प के :-
केन्द्र नं -14 ( मेरठ )
केन्द्र नं – 02 ( मेरठ ) पर बच्चों के साथ यज्ञ हवन किया तथा, कविता एवं पांच वर्षों में बच्चों के नजरिए से जाना तथा रंगारंग कार्यक्रम किये और उपस्थित लोगो ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया । इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर शशी बाला और अग्रिमा सिंह एवं विवेक टोली सदस्य:- वर्तिका सिंह , वंदना सैनी , सुमन त्यागी, मनोज कुमार, रश्मि तिक्खा , इति राजपूत आदि उपस्थित रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *