अशोका एकेडमी में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

अशोका एकेडमी में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
Share

अशोका एकेडमी में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन,

अशोका एकेडमी में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन
-समारोह में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
-अंडर 14 में विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर, अंडर 17 में आर्मी स्कूल नोएडा और अंडर 19 में स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा की टीम रही विजेता
मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित
अशोका एकेडमी में चल रहे चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गर्ल्स फुटबाल टूर्नामेंट का रविवार को धूमधाम से समापन हुआ। समारोह में विजेता टीमों और रनरअप टीमों को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, देहरादून, नैनीताल सहित उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 85 स्कूलों की गर्ल्स फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी ट्रैफिक राधवेन्द्र मिश्रा और संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला मौजूद रहे। फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजेश यादव भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। अंडर 14,17 और 19 आयु वर्ग में आयोजित की गई प्रतियोगिता में अंडर 14 में विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर, अंडर 17 में आर्मी स्कूल नोएडा और अंडर 19 में स्टेप बाय स्टेप नोएडा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारणं कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र मिश्रा ने अपने संबोधन में युवा खिलाडियो को प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही प्रतियोगिता के विजताओ को जीत की बधाई दी , तो दूसरी तरफ विजेता की रेस में पीछे रह गई टीमों के खिलाड़ियों को अधिक मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया । साथ ही सभी से खेल भावना बनाए रखने की अपील की। श्री ओमकार शुक्ला ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न आयु वर्गों में पुरस्कार दिए गए अंडर -14 वर्ग में विद्या ज्ञान स्कूल बुलंदशहर की टीम विजेता रही और डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद स्कूल की टीम फर्स्ट रनर अप और मधुर स्कूल सेक्टर 126 नोएडा के साथ सेंट मेरी स्कूल रामनगर की टीम द्वितीय रनरअप रही। अंडर -17 वर्ग में आर्मी स्कूल नोएडा की टीम विजेता रही, जबकि फर्स्ट रनर अप एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा रहा। द्वितीय सर अप की ट्रॉफी इण्डस वाले स्कूल सेक्टर-62 नोएडा आई कैम्ब्रिज स्कूल सेक्टर 7 नोएडा प्रदय की गई। अंडर 19 वर्ग में स्टेप बाई-स्टेप स्कूल नोएडा की टीम विजेता रही। फर्स्ट रनर अप विद्या जान स्कूल बुलंदशहर की टीम रही। द्वितीय रनरअप की ट्रॉफी द आर्यन्स मेरठ और आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ को प्रदान की गई। अशोका अकादमी की प्रिंसिपल डा.पारुल चौधरी ने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *