लापरवाही पर चार अफसर सस्पेंड, मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अंतर्गत अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, लापरवाही बरतने पर दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता एवं एक भंडार अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बताया कि जनपद मुरादाबाद के विद्युत वितरण उपखण्ड-III, बिलारी में एल०टी० एबी केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति लंबी अवधि के लिए बाधित हुई और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एल०टी० केबल की जांच कराए जाने पर एल०टी० केबल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। यह एल०टी० केबल मै० वी मार्क इंडिया लिमिटेड द्वारा आपूर्तित किया गया था इसकी गुणवत्ता के सम्बंध में निरीक्षण/परीक्षण श्री शेर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद द्वारा किया गया था। इस एल०टी० केबल को विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद पर मनोज कुमार सहायक अभियंता विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद एवं अमित कुमार भंडार अधीक्षक विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच कर प्राप्त किया गया था। कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, निगम की छवि धूमिल करने, विभाग को वित्तीय हानि पहुचाने, घोर लापरवाही बरतने पर शेर सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद, रोहताश सिंह जंगपंगी, अधिशासी अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद मनोज कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद व अमित कुमार, भंडार अधीक्षक, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
सात घंटे लंबा शटडाउन रहेगा
पश्चिमांचल डिस्काॅम के उद्यमियों को सूचित किया गया है कि निवेश मित्र पोर्टल पर नये, विद्युत संयोजन एवं विद्युत भार वृद्धि हेतु आवेदन सम्बन्धित कार्य, 14 सांयकाल 06:00 बजे से 15. जून मध्य रात्रि 01:30 बजे तक, कुल साढे सात घंटे उ०प्र०पा०का०लि० द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर, तकनीकी उच्चीकरण किये जाने के कारण सेवा बाधित रहेगीं, उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। इस संबंध में उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए 1912 पर कॉल कर सकते हैं।