रैपिड रेल/नमो रेल तथा इसके साथ संचालित होने वाली मेट्रो रेल में नौकरी लगवाने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय है। यह गिरोह भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम की ठगी कर रहा है। ऐसे ही एक गिरोह के खिलाफ मेरठ की देहलीगेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मेरठ। मैट्रो रेलवे में नौकरी लगने का झांसा देकर एक गिरोह ने छह लोगों से लाखों की ठगी कर ली। आरोपियों के खिलाफ इंद्रनगर ब्रहमपुरी निवासी पिंटू त्यागी पुत्र कृष्ण त्यागी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिंटू त्यागी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी जान पहचान वाले से नीरज प्रधान पुत्र रतिराम निवासी घोपला रिठानी की बातों में आकर अपने छह परिचित युवकों की उनसे मुलाकात करा दी थी। नौकरी लगवाने के नाम पर इन लोगों ने उनसे कुछ रकम की डिमांड रखी। कुल मिलाकर सभी ने करीब छह लाख रुपए नीरज प्रधान उसके गिरोह के लोगों जिन्होंने मेट्रो रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिए थे, उन्हें दी थी। लेकिन इनका फर्जीवाडा उस समय सामने आ गया जब इनके दिए गए लैटर पर ज्वाइनिंग रिपोर्ट करने पहुंचे। तो वहां बताया गया कि लैटर फर्जी हैं किसी की नौकरी नहीं लगी। इसको लेकर जब नीरज व उसके भाइयों व दो सालों के अलावा ठगी में शामिल रहे रोहित व सूरज सिंह ठाकुर से बात की तो उन्होंने गाली गलौच व मारपीट की धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूल में पढ़ाने के बजाए झाडु बुहारी
पिता ने भेजा जेल उसी से बेटी ने लिए सात फेरे