मेरठ। कांग्रेस आला कमान ने यूपी के पिछत्तर जिलों में जिला व शहर अध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया है। यहां जिले की कमान गौरव भाटी व शहर की कमान ब्राह्मण चेहरा रंजन शर्मा को सौंपी गयी है। दोनों ही पुराने कांग्रेसी हैं। संगठन में किसी पहचान के मोहताज नहीं।वहीं दूसरी ओर तमाम कोशिशों के बाद भी अवनीश काजला व जाहिद अंसारी खुद को रिपीट नहीं करा सके। रंजन शर्मा के नाम के कयास पहले से लगाए जा रहे थे जबकि गौरव भाटी की आलकमान से नजदीकियां किसी से छीपी नहीं हैं। नए जिला व शहर अध्यक्ष को चौधरी यशपाल सिंह, अनस अहमद, एडवोकेट शक्ति सिंह, पंडित नवनीत नागर, खेमचंद पहलवान, राजीव शर्मा सदर, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हरिकिशन आंडेकर आदि ने बधाई दी है। रंजन शर्मा ने शहर की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व पूर्व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी रंजन शर्मा के ब्रह्मपुरी स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। दोनों ने रंजन शर्मा को बधाई दीं। कार्यकर्ताओ ने रंजन शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया।