जीडी गोयनका के बच्चों ने किया नृत्य प्रतिभा से हैरान, देश के सबसे उच्च कोटी के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मेरठ के बच्चों ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपनी नृत्य प्रतिभा से सभी को हैरानी में डाल दिया। बच्चों ने इस शानदार प्रतिभा का श्रेय जीडी गोयनका की अपनी टीचर को दिया। नर्सरी से लेकर कक्षा दो के बच्चों ने बम-बम बोले, ब्राजील गड्गम स्टाइल, तुमतकुसीता आदि गीतों पर दी गयी प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया। उनकी प्रस्तुति वाकई बहुत शानदार थी। सभी बच्चे प्रस्तुति के दौरान आत्मविश्वास से लवरेज नजर आए। प्रधानाचार्या नीलू जवाला ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बच्चों में आत्मविश्वास व आत्म प्रदर्शन तथा कला प्रदर्शन के साथ ही अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के प्रति उनमें अधिक आत्मविश्वास पैदा करना है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शिक्षा जगत का गौरव समाजसेवी डा. ब्रजभूषण गुप्ता ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की। बच्चों को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए संजय गोयल, सचिन गोयल, संदीप गोयल भी मौजूद थे। प्रधानाचार्या नीलू ज्वाला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे ही बच्चे शिक्षण संस्था व शिक्षा के सर्वागीण विकास में सहायक होते हैं। संचालनक जूनियन विंग की अध्यक्ष मनीष चौधरी ने किया। संचालन दीक्षा कपूर ने किया।