जीडी गोयनका में अनुभूति, वेस्ट यूपी के एक मात्र प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जीडी गोयनका पब्लिक मेरठ में ग्रेड्यूएशन डे व वार्षिक परीक्षा परिणाम डे के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम अनुभूति का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेलकूद व अपने विषयों में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को शानदार उपहार के साथ पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थी वर्ग में कक्षा सात के छात्र मुरली त्यागी को व शिक्षक वर्ग में विदूषी राजवंशी व नैनी भसीन को ब्रजभूषण अवार्ड दिया गया। कक्षा छह की अंशिका रावल को नृत्यांजलि अवार्ड, अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता एक्ट यूनिवर्सल में कविता वाचन समूह गान के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इंटरनेशनल ओलंपियाड में विभिन्न विषयों में विशेष स्थान पाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय की ओर से आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं व टीचरों को भी शानदार पुरस्कर व प्रमाण पत्र दिए गए। इस शानदार आयोजन के अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। शिक्षक वर्ग की ओर से इस मौके पर प्रधानाचार्या को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। चेयरमैन डा. ब्रजभूषण ने अपने प्रेरक शब्दों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा विश्व मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन तथा कीर्तिमान स्थापित करने का आशीष भी दिया। इस मौके पर संदीप गोयल, संजय गोयल, सचिन गोयल, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलू जवाला ने भी बच्चों को शुभाकमानाएं दीं। अवार्ड व प्रमाण पत्र पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए। उन्होंने इसके लिए टीचरों तथा विद्यालय प्रबंधकों का भी आभार व्यक्त किया। बच्चों ने इस संवाददाता को बताया कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल शानदार है। यहां शिक्षा ग्रहण करना वाकई गौरवपूर्ण है।