GD-गोयनका में मदर्स डे

GD-गोयनका में मदर्स डे
Share

GD-गोयनका में मदर्स डे, दिल्ली एनसीआर व वेस्ट यूपी के सबसे प्रतिष्ठित मेरठ स्थित जीडी गोयनका में मदर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां को समर्पित इस कार्यक्रम को इस मौके पर मौजूत तमाम लोग लंबे अरसे तक याद रखेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर मुख्य अतिथि दीपा खन्ना ने डिस्ट्रीक गवर्नर रोटरी क्लब व अतिथि नितिन अग्रवाल डिस्ट्रीक गवर्नर रोटरी क्लब, रोटेरियन चंद्रेश लोहिया, जीडी गाेयनका मेरठ के चेयरमेन व समाजसेवी ब्रजभूषण जी एवं प्रधानाचार्या नीलू जावला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। चेयरमैन ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को स्वागत बुके देकर किया। इस रंगारंग व शानदार आयोजन में केवल जीडी गोयनका मेरठ के स्टूडेंट ही नहीं बल्कि टीचरों व स्टूडेंट की माताओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसकी वजह से पूरा आयोजन बहुत ही प्रभावशाली और भव्य बन गया। इस मौके पर बताया गया कि दीपा खन्ना व नितिन अग्रवाल ने जीडी गोयनका में रोटरी इंटरनेशनल क्लब की स्थापना भी की है। पेंटिंग विद ट्विस्ट मास्टर सेफ मॉम, फैशन फ्यूजन, आब्जेक्ट क्रिएटिविटी, इन्क्रेडिबल इंडिया सरीखी गतिविधियों में विजयी रहे प्रतिभागियों को शानदार ट्राफी देकर उनका हौसला अफजाई की गयी। कार्यक्रम का शानदार पार्ट माताओं के लिए लकी ड्रा रहा। लकी ड्रा में मिले पुरस्कार पाकर मातांए खुश नजर आयीं। चेयरमैन डा. ब्रज भूषण ने मां की महानता पर जब बोलना शुरू किया तो देर तक तालियाें से हाल गूंजता रहा। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में मां के जैसा कोई नहीं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से ऊंचा दर्जा यदि किसी को दिया जा सकता है तो वह मां है। मां भगवान का रूप होती है जो अपना सारा सुख व खुशी बच्चों के लिए त्याग देती हैं। मां के जैसा कोई नहीं। जीवन भर मां के वात्सल्य और प्रेम भाव व बलिदान को याद रखना चाहिए। इस शानदार कार्यक्रम में संदीप गोयल, संजय गोयल, सचिन गोयल की मौजूदगी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। प्रधानाचार्य नीलू जावला ने सभी माताओं व बच्चों को मदर्स डे की शुभ कामनाएं दीं। आयोजन का समापन शानदार भोजन के साथ किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *