जीडीए की बैठकें की जायेंगी

जीडीए की बैठकें की जायेंगी
Share

जीडीए की बैठकें की जायेंगी,

जीडीए की बैठकें प्रतिमाह आयोजित की जायेंगी – कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी

गाजियाबाद।  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के साथ एक बैठक की। बैठक में वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के नेत्रत्व में प्रेम शंकर सिंह, आई सी जिंदल, एम एल वर्मा, ज्ञान सिंह, वन्दना जोशी, नमिता भल्ला, संध्या त्यागी, गणेश दत्त, कर्नल मुकेश त्यागी, चंदन सिंह, मंजू घई, प्रवेश त्यागी, राजकुमार त्यागी, प्रमोद कुमार, कपिल कुमार त्यागी, तरुण चौहान, अभय कुमार व गौरव बंसल आदि ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वसुंधरा मोहननगर, कविनगर और सिटी जोन से भाग लिया।
बैठक में फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने जीडीए के उस कथन पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा है कि सोसायटियों में एसोसिएशन बन जाने के बाद जीडीए कोई एक्शन नहीं लेगा। उन्होंने कहा यदि सरकारी संस्थाएं भी इस तरह मुंह मोड़ लेंगी तो सोसायटियों की समस्याओं का समाधान कैसे सम्भव है। यू पी अपार्टमेंट की नियमावली की धारा 48 के अनुसार प्रत्येक एसोसिएशन को फेडरेशन का सदस्य बनना है और उसके निर्देशों का पालन करना है। उन्होंने जीडीए के उपाध्यक्ष से कॉम्पिटेंट ऑफिसर होने के नाते इसकी संस्तुति के लिए कहा। कर्नल त्यागी ने कहा कि आधे से ज्यादा मामले सोसायटियों में एसोसिएशन के आपसी झगड़ों के हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार को जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है इसलिए वो किन्हीं भी दो चार लोगों की शिकायत पर सोसायटियों के अकाउंट्स पर दोबारा ऑडिट करवाने के आदेश दे देते हैं जिससे खर्च और बढ़ जाता है और बोझ फ्लैट ऑनर्स पर पड़ता है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि मेरे पास जुर्माना वसूलने का और जेल भेजने का अधिकार नही है। उन्होने यह भी बताया की यूपी अपार्टमेंट एक्ट मे बदलाव के ऊपर राज्य स्तर पर तेज गति से काम चल रहा है। बैठक में गुलमोहर एंक्लेव मैं बने अवैध कमरे और खेलने वाले पार्क में बनाई गई अवैध किचिन, महागुण पुरम, नील पदम, क्रॉसिंग रिपब्लिक, राजनगर एक्सटेंशन, इंदिरापुरम, सी ब्लॉक गोविंदपुरम, वैशाली में के आर मंगलम स्कूल का अतिक्रमण, सामुदायिक भवन बनाने की मांग, क्रॉसिंग रिपब्लिक में रख रखाव शुल्क और अतिक्रमण का मुद्दा आदि समस्याओ को उठाया गया। जीडीए के वीसी ने सभी समस्याओं ध्यान देने और प्रतिमाह फेडरेशन के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया और यह सुझाव भी दिया की आज के बाद समस्याओ के साथ समाधान भी बताया जाये |

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *