शादी से इंकार पर युवती को कुचला,
मेरठ/ युवक के खराब चाल चलन के चलते युवती द्वारा शादी से इंकार कर दिए जाने से नाराज आरोपी ने कंकरखेड़ा इलाके में मां बेटी पर बाइक चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। उन्होंने मुश्किल से अपनी जान बचायी। शोर शराब सुनकर वहां भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई की। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार युवती का दो साल पहले मुरादनगर के शिवा वर्मा से रिश्ता तय हुआ था। शिवा के गलत आचरण के कारण युवती के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद भी आरोपी युवक शादी से इंकार करने वाली युवती का पीछा करता रहा। वह उसे समझाने की कोशिश करता था। शनिवार दोपहर युवती अपनी मां के साथ कंकरखेड़ा आई थी। वहां शिवा ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब युवती की मां ने विरोध किया तो आरोप है कि युवक ने उन पर बाइक चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया। मां बेटी बाल-बाल बचीं। लेकिन फिर भी शिवा ने बाइक से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारकर सड़क पर गिराने के बाद जब वह मौके से भाग रहा था तो शोर सुनकर जमा हुई भीड़ में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर पीछा कर उसको पकड़ लिया। युवती की बात सुनकर भीड़ आरोपी पर टूट पड़ी। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।