ग्लोबल कनेक्ट ने लगाए पेड़, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था मेरठ के सदस्यों ने विवेक विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण किया । संस्था के सदस्य सुधीर त्यागी एवम सविता त्यागी द्वारा भागवत कथा करवाने के उपलक्ष्य में आज वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण में संस्था के सदस्यों के साथ साथ कॉलोनी के निवासियों ने भी अपना सहयोग दिया एवं भागवत विदुषी देवी आराधिका जी द्वारा वृक्षारोपण करते हुए विशेष रूप से सभी मौजूद लोगों को भागवत कथा के मंच से आशीर्वाद दिया एवं ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था से अनवरत वृक्षारोपण करने की एवं पर्यावरण बचाने की अपील भी की गई । वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , अंकुश चौधरी , एस के शर्मा , सविता त्यागी , बबीता सोम , सुधीर त्यागी , देवराज सोम , रविंद्र पधान एवम बिल्लू सिंह भलसोना आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर रिचा सिंह ने कहा कि केवल पेड़ लगाना या वृक्षारोपण करना मात्र पर्याप्त नहीं है। जो पौधे रोपे जा रहे हैं उनकी देखभाल बेहद जरूरी है। यह तभी संभव है जब इनको हम परिवार का सदस्य मानें। एक सदस्य का जिस प्रकार से देखभाल किया जाता है वैसे ही उनका भी देखभाल किया जाना चाहिए। रिचा सिंह ने सबसे ज्यादा जोर पौधों की सुरक्षा पर दिया। सुरक्षित रहेंगे तभी ये हमें प्राण दायनी वायु प्रदान करेंगे।