IIMT-स्टेट फेस्ट में गोल्ड का पंच,
एकेटीयू जोनल-स्टेट फेस्ट में गोल्ड का पंच लगाने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
– आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया
मेरठ। एकेटीयू जोनल एवं स्टेट फेस्ट में विजय पताका फहराने वाले आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ के विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में अरुण शर्मा, अनुज शर्मा, अमन शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, रोहन गर्ग, रमन तोमर, यश वर्मा, सक्षम कौशिक, वासु सिंघल, आयुष ओझा, विभु पाराशर, हर्षित शर्मा, अतुल चौधरी, चिराग महरौलिया, आयुष रस्तोगी, प्रकृति त्यागी, तनुश्री शर्मा और हर्षित शर्मा शामिल रहे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विष्वविद्यालय के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर में जोनल एवं स्टेट लेवल फेस्ट का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के दस जनपदों के 25 से अधिक कॉलेजो के विद्यार्थियो ंने प्रतिभाग किया था। फेस्ट में रोबो रेस, रोबो सूमो, रोबोवार, एडमेड, डिबेट, डिक्लिमेशन और बेस्ट शाट ऑन द स्पॉट समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस गोल्ड को गोल्ड का पेन मानकर इससे लिखना प्रारंभ कर दें तो आपको आपका लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। संस्थान के निदेशक डॉ0 धीरेंद्र कुमार और विभागाध्यक्ष (सीएसई) डॉ. राजीव शर्मा ने इसी प्रकार विजेताओं एवं अन्य छात्रों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में दल कोऑर्डिनेटर-प्रो. सहदेव सिंह तोमर, दल प्रबंधक- नवनीश गोयल व सीएसई विभाग के सभी शिक्षकों-कर्मियों का विशेष योगदान रहा।