9 लाख नहीं 1 करोड़ का सोना

9 लाख नहीं 1 करोड़ का सोना
Share

9 लाख नहीं 1 करोड़ का सोना,
मेरठ। लोकसभा अध्यक्ष के मथुरा निवासी साड़ी कारोबारी के यहां हुई चोरी की वारदात अंजााम देने वाले बदमाश ने मेरठ में रंजीत जैन को 9 लाख नहीं नहीं बल्कि एक करोड़ कीमत का सोना बेचा था। माना जा रहा है कि एक करोड़ कीमत के सोने की एवज में सोना खरीदने वाले रंजीत जैन और जहां पर पिछले कुछ दिनों से उसकी ज्यादा उठ बैठ हो रही थी, उन्होंने चोरी का सोना बेचने वाले बदमाश को महज 9 लाख रुपए ही दिए। कौड़ियों के दाम पर एक करोड़ का सोना हड़पने वालों तक अभी पुलिस का पहुंचना बाकि है। इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि मथुरा पुलिस की सख्त पूछताछ के आगे मेरठ के सदर बाजार से हिरासत में लिए गए रंजीत जैन ने सब कुछ तोते की तरह पुलिस के सामने उगल दिया है।
पाई-पाई की होगी बरामदगी
एक करोड़ के सोने के इस मामले में अभी तक मथुरा पुलिस ने मेरठ की यदि बात करें तो सदर से केवल रंजीत जैन को उठाया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बड़ी चोरी में यूपी पुलिस के तमाम आला पुलिस अफसरों को दो टूक बता दिया गया है कि जितना सामान खासतौर से सोना जिसके मेरठ के सदर में बेचे जाने की बात अब पूरी तरह से खुल चुकी है, उसकी एक-एक पाई बरामद करनी है। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि मामला हाइप्रोफाइल होने के चलते आला पुलिस अधिकारी खुद खुलासे की मानिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सदर में जिन्हें रंजीत का करीबी माना जाता है उन तक भी पुलिस पहुंच सकती है।
वहीं दूसरी रंजीत को लेकर अब मेरठ के प्रशासन व पुलिस के अफसरों पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि जो शख्स पहले से पांच मामले में चार्जशीट हो चुका है उस पर प्रशासन के स्तर से जो कृत कार्रवाई की जानी चाहिए वो क्यों नहीं की जा रही है। मसलन इतने बडेÞ मामले के सामने आने तथा पहले से पांच मामलो में चार्जशीट होने तथा करीब बीस माह जेल में रहने के बाद भी जिला बदर की कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *