तीन माह पहले हुआ था निकाह, ससुराल में रहने से इंकार
साथ हरने के लिए शौहर के सामने घर जमाई बनकर रहने की रखी शर्त
मेरठ। निकाह के बाद तीन माह पहले दुल्हन बनकर पिया के घर पहुंची नवविवाहिता ने ससुराल में रहने से साफ इंकार कर दिया। शौहर जब काम पर गया तो नकदी व ज्वैलरी समेट कर वह अपने मायके आ गयी। साथ रहने के लिए उसने शौहर के सामने घर जमाई बनकर रहने की शर्त रखी है। नवविवाहिता को ससुराल लाने के लिए जब शौहर उसके घर पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित ने अब एसएसपी से मदद की गुहार लगायी है। लिसाड़ीगेट थाना के मिलन पैलेस नूरनगर निवासी पीड़ित युवक इमरान पुत्र जहीर बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचा और मसले की जानकारी एसएसपी को लिखे पत्र की मार्फत अधिकारियों को दी। उसने बताया कि इस साल 1 जनवरी को उसकी शादी हीना परवीन पुत्र जाकिर निवासी निवासी फ्रैंडस कालोनी से हुई थी। इमरान ने बताया कि 7 मार्च को जब वह काम पर गया हुआ था हीना परवीन घर में रखी करीब 70 हजार की नकदी व ज्वैलरी लेकर फ्रैंडस कालोनी में अपने भाइयों के यहां चली गयी।
पत्नी को लेने के लिए अपने परिजनों के साथ फ्रैंडस कालोनी पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गयी
यह जानकारी मिलने पर उसने अपने सालों से संपर्क किया तो उन्होंने हीना को भेजने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि यदि साथ रहना है तो ससुराल में आकर ही रहना होगा। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी को लेने के लिए अपने परिजनों के साथ फ्रैंडस कालोनी पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गयी। पत्नी ने उसको झूठे मुकदमें में फंसने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।