मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज को शनिवार को एक बुरी खबर मिली। कई रोज से बीमार और हॉस्पिटल में एडमिट सिने व टीवी कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से इंडस्ट्रीज शॉक्ड है। उनके चाहने वाले दुखी हैं। इस शानदार कलाकार ने मौत के आगोश में जाने से पहले बेहद भावुक पोस्ट लिखा.. उन्होंने लिखा कि मैं चांद के उस पर मिलूंगा।
यह लिखा पोस्ट में
अगर तुम्हारा सिर अंधेरे की आशंकाओं से फट भी जाए तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देख लूंगा। मुकुल के बारे में आपको बता दे कि वह एक कामर्शियल पायलेट थे।
मुकुल के भाई राहुल भी इंडस्ट्रीज का हिस्सा हैं। अंतिम संस्कार में राहुल देव का रो-रोकर बुरा हाल था। इंडस्ट्रीज के लोग बामुश्किल उन्हें संभाल पा रहे थे। मुकुल देव ने सन ऑफ सरदार’, ‘जय हो’, ‘आर राजकुमार’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया। उनके अचानक निधन की खबर ने फिल्म जगत को गमगीन कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनका जाना इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
कौन थे मुकुल देव?
17 सितंबर 1970 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में जन्में मुकुल देव अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया और वहीं से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’, ‘लव यू जिंदगी’ और ‘सीआईडी’ जैसे चर्चित टीवी शोज में भी काम किया।
सलमान समेत कई स्टारों के साथ किया काम

मुकुल देव ने 8 साल की उम्र में दूरदर्शन के एक शो में माइकल जैक्सन की मिमिक्री की थी, जिसके लिए उन्हें पैसै मिले थे। वो अभिनेता से पहले पायलट थे। मुकुल देव ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की। अजय देवगन, संजय दत्त, सलमान खान, शाहिद कपूर जैसे स्टार्स के साथ उन्होंने फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। मुकुल देव की फिल्मों की लिस्ट लंबी है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार’, सलमान खान की ‘जय हो’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘शूटआउट एट लोकंधवाला’, ‘डॉन: द चेस बिगिंस अगेन’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कृष्ण कॉटेज’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। वो आखिरी बार साल 2022 में फिल्म ‘अंत द एंड’ में दिव्या दत्ता के साथ नजर आए थे।
काम के लिए कम्प्रोमाइज से नहीं गुरेज
टीवी चैनल पर क्यों भड़की प्रीति जिंटा