गुलमोहर में सरकारी आदेश पस्त,
गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए मस्त, सरकारी आदेश पस्त
-डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा
-जांच जारी रहने के दौरान भी आम सभा की बैठक बुलाने पर अड़ी आरडब्लूए
-पूर्व में हुए चुनाव की एसडीएम सदर के यहां चल रही है जांच
गाज़ियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी की आरडब्लूए की मनमानी के आगे सारे सरकारी आदेश और पूरा प्रशासन बौने साबित हो रहे हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरडब्लूए जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाने की घोषणा कर चुका है जिसके सम्बन्ध में डिप्टी रजिस्ट्रार ने आरडब्लूए को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा था। लेकिन आरडब्लूए ने जवाब देना तो दूर इस नोटिस को रद्दी का टुकड़ा समझते हुए अपनी मीटिंग बुलाने की घोषणा को जारी रखा है।सोसायटी निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व महासचिव आर के गर्ग के नेतृत्व में फिर से डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल से मिलकर शिकायत की है। जिसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने फिर से एक नोटिस जारी कर आरडब्लूए को चेतावनी दी है।
बता दें कि गुलमोहर आरडब्लूए के निर्वाचन को अवैध ठहराते हुए सोसायटी के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी जिसकी जांच सदर एसडीएम को सौंपी गई थी। एसडीएम सदर ने इस मामले में आज तक भी जांच पूरी नहीं की जबकि आरडब्लूए का कार्यकाल पूरा होने को है। आरडब्लूए ने आगामी चुनाव व अन्य मुद्दों पर विचार के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाने का फरमान भी 16 दिसम्बर को जारी कर दिया। जिसके बाद पूर्व महासचिव आरके गर्ग, निशांत बंसल,गौरव बंसल,राम शरण ,अश्वनी सहित आधा दर्जन लोग डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे और उनसे आरडब्लूए द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से जीवीएम बुलाने की शिकायत करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल ने नोटिस जारी कर आरडब्लूए से 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरडब्लूए ने अपनी मनमानी करते हुए कोई जवाब दाखिल नहीं किया और डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिस को ठेंगा दिखा दिया। शिकायतकर्ताओं ने गुरुवार को फिर से डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलकर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी कर 26 जनवरी को बुलाई जा रही जीवीएम के सभी चुनावी निर्णयों को शून्य होने के निर्देश दिए हैं।