मेरठ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर के कार्यालय शास्त्री नगर मेरठ में व्यापारी शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए और श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में प्रदेश के 14 शहीदों को पुष्पांजलि देकर नमन किया गया जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने बताया कि लखनऊ के निवासी लाल विशंभर दयाल की अध्यक्षता में एवं कानपुर निवासी पं श्याम बिहारी मिश्रा के विशेष प्रयासों से प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक 1973 बनारस में संपन्न हुई जिसमें छोटे बड़े व्यापारियों एवं उद्यमियों को एक मंच पर लाने के लिए उनको संगठित करने के लिए व्यापार मंडल का गठन किया। व्यापार मंडल बनने के उपरांत बिक्री कर की जटिलताओं से व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न व शोषण बंद हो। उनके विरोध में प्रदेश में जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए गए। बिक्री करके सर्व छापे से व्यापारी बहुत परेशान था। इसके विरोध में 26 मई 1979 में एक बड़ा आंदोलन किया गया, जिसमें लखनऊ के 24 वर्षीय युवा व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल पुलिस की गोली से शहीद हो गए इसी क्रम में बुलंदशहर के हरिशंकर अग्रवाल और नित्यानंद कोशिश भी शहीद हो गए थे और तब से अब तक 14 व्यापारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। तब से हर वर्ष 26 मई को व्यापारी दिवस मनाया जाता है।
26 मई 1979 में एक बड़ा आंदोलन किया गया, जिसमें लखनऊ के 24 वर्षीय युवा व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल पुलिस की गोली से हो गए शहीद
इन 14 शाहिद व्यापारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विष्णु दत्त पाराशर, तरुण शमार्, विनोद त्यागी, नौशाद अहमद, मनीष शर्मा, दीपक गर्ग, सरित बंसल, सुधांशु पाराशर, कपिल सैनी, नरेश कुमार कश्यप, संजीव पुंडीर, अमर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
छात्र नेता पर गुंडा एक्ट पर उबाल
प्रभारी मंत्री का असर अफसर जागे रात भर
पिता होमगार्ड बेटा मोबाइल चोर, अरेस्ट
दिल्ली देहरादून हाइवे पर तीन गाड़ियां भिड़ी