जीआरपी ने मौत के मुंह से छीनी युवती, मेरठ। सिटी स्टेशन पर जीआरपी ने मौत के मुंह से युवती को छीन लिया और पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। इस कार्य के लिए सिटी स्टेशन पर मौजूद तमाम यात्रियों ने इंस्पेक्टर जीआरपी विनोद कुमार की मुक्त कंठ से सराहना की। सिटी स्टेशन पर मंगलवार एक महिला सहारनपुर से आ रही माल गाड़ी के सामने जा कूदी। यह देखकर वहां प्लेटफार्म पर हंगामा मच गया। महिला को लाइन के बीच खडे देखकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवान बगैर देरी किए लाइन पर कूद गए। उन्होंने हाथ पकड़ कर इस महिला को प्लेट फार्म की ओर खींचा। सामने से गाड़ी आने में कुछ ही पल की दूरी रह गयी थी। यदि तनिक सी देरी हो जाती तो गाड़ी महिला के ऊपर से होकर गुजर गयी होती। महिला को स्टेशन के जीआरपी थाना लेकर आया गया। पुलिस वालों ने उसको पानी पिलाया। महिला भी इस पूरे वाक्यात से बुरी तरह घबरायी हुई थी। उसने मौत को सामने से आते हुए देखा था। करीब दो घंटे तक महिला कुछ कहने सुनने की स्थिति में नहीं थी। बाद में उसने बताया कि उसका नाम सना है और शौहर का नाम असलम है। परिवार वाले परेशान करते हैं इसलिए जान देने के लिए सिटी स्टेशन चल आयी थी। सूचना पर परिजन सिटी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि सना मानसिक रूप से कमजोर है। इंस्पेक्टर जीआरपी विनोद कुमार ने बताया कि महिला को परिजनों के संग भेज दिया है।