जीएसटी अफसरों से दो-दो हाथ की तैयारी

जीएसटी अफसरों से दो-दो हाथ की तैयारी
Share

जीएसटी अफसरों से दो-दो हाथ की तैयारी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेगा की चेतावनी दी है।

लोकेश अग्रवाल मेरठ के इंचौली में व्यापारियों की एक बड़ी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि  जीएसटी विभाग के जो अधिकारी व कर्मचारी बड़े नगरों को छोड़ अब गांव तथा छोटे कस्बों में दुकान चलाने वाले ऐसे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिनका टर्नओवर कभी 40 लाख के दायरे को नहीं छू सकता, जबकि सरकार द्वारा 40 लाख तक टर्नओवर वाले व्यापारियों जीएसटी पंजीकरण से बाहर रखा है। सरकारी आदेश को दरकिनार कर अधिकारी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ दो दो हाथ करेगा। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी छोटे कस्बे अथवा गांव में जीएसटी अधिकारी जीएसटी पंजीकरण के लिए दबाव बनाते हैं तो उनको घेर कर बैठाया जाए और बड़े अधिकारी को बुलाकर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे। जनपद में लगभग दो दर्जन स्थानों से आए व्यापारियों ने जब अपनी पीड़ा मीटिंग में रखी तब लोकेश अग्रवाल ने जीएसटी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह गांव वह छोटा कस्बा में ऐसे व्यापारियों को छूने की हिम्मत ना करें जिनका टर्नओवर 40 लाख से कम है अन्यथा उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में आसमोहम्मद, नायाब रिजवी, आशीष सिंघल, मौ0 साकिब, सचिन कुमार, राशिद सैफी, सरफराज, दानिश, राजीव जी, गौरव गोयल, अतुल्य गुप्ता, इसरार सिद्दीकी, शाज अली, अमित रस्तौगी, सतपाल सिंह, विक्की तनेजा शार्पेन आदि लगभग सैकड़ों व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *