मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूनार्मेंट में मंगलवार को जीटीबी क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी स्कूल के बीच मैच खेला गया। इसमें गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। इसमें रिहान ने 48, कार्तिक ने 49, अनमोल ने 38 और शौर्य ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में अनमोल ने तीन विकेट, दिव्य ने दो विकेट लिए, रोनित ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी ने 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच जीता। इसमें रोनित ने 90, दिव्य ने 40, अभिजीत और अजहर ने 30 30 रन बनाए। गेंदबाजी में रिहान ने 3, अनमोल ने दो विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच दिव्य उर्फ ड्रिंक्स और रोनित को संयुक्त रूप से दिया गया।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी वॉरियर्स दर्ज करायी जीत
अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
चाहें तो मिले धोनी व विराट से लखनऊ में