स्कूल बैंग में किताब नहीं तमंचा

स्कूल बैंग में किताब नहीं तमंचा
Share

स्कूल बैंग में किताब नहीं तमंचा,

मेरठ/कालेज जाने वाले छात्रों के बैग में किताबों के बजाए तमंचे निकल रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक वाक्या गंगानगर थाना क्षेत्र के डिवाइडर रोड पर हुआ। जहां कालेज जा रहे छात्र ने अपने ही कालेज के दूसरे छात्र को बैग से तमंचा निकालकर गोली मार दी।  मिली जानकारी के अनुसारगंगानगर डिवाइडर रोड स्थित गीतांजलि होटल के ठीक सामने छात्रों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट के बाद पथराव हुआ। तमंचे से एक छात्र को गोली मार दी। गोली लगने वाले छात्र गुट ने आरोपी को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। गंगानगर थाना पुलिस ने घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किला परीक्षितगढ़ निवासी कुश कौशिक पुत्र महेश गंगानगर स्थित संस्थान में बीफार्मा का छात्र है। जानकारी के अनुसार काफी समय से उसी के सहपाठी गर्वित से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को भी उनके बीच विवाद हुआ, जिसमें कुश ने गर्वित को चांटा मार दिया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे डिवाइडर रोड स्थित गीतांजलि होटल के सामने दोनों गुटों के 30 से 35 युवक आपस में भिड़ गए। मारपीट और पथराव हो गया। आसपास के दुकानदारों ने बचाव कराया, लेकिन मारपीट चलती रही। तभी गर्वित ने तमंचा निकाल लिया और कुश को गोली मारने की धमकी दी। कुश ने भी तांव में कह दिया, गोली मारकर दिखा। तभी गर्वित ने उसके दाएं पैर में गोली मार दी। गोली चलते ही गर्वित के साथी भाग गए। कुश के साथियों ने गर्वित को पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद गर्वित वहां से भाग गया। उसका तमंचा मौके पर ही छूट गया। गंगानगर पुलिस ने आकर घायल छात्रों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। पुलिस ने घायल कुश को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *