गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह
Share

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह,

MEERUT/ गुर्जर सभा मेरठ द्वारा समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।   कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सभी मेधावी छात्रों तथा अन्य क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभावान विशिष्ट व्यक्तियों को गुर्जर प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर गुर्जर सभा और राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने सम्मानित किया गया,डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि समाज को शिक्षित,संगठित और जागरूक बनाएं,सर्व समाज के साथ भाईचारा बना कर रखें,सभी सामाजिक संगठनों को मिलकर प्रतिवर्ष अच्छे कार्यक्रम आयोजित करके समाज की कुरीतियों को दूर करना चाहिए,कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सुनील भड़ाना ने किया, इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के कई बड़े बिजनेसमैन और बिल्डर्स प्रतिष्ठित,समाज हितेषी व्यक्तियों ने और भी आवश्यकता समझते हुए नए भवन निर्माण की घोषणा करते हुये उन्होंने कार्यक्रम के समापन पर अपनी ओर से गुर्जरसभा मेरठ के जिला अध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह गुर्जर को 11,नए कमरे बनवाने के लिए चेक देकर शुरुआत कर दी,
समारोह मे मुख्य अतिथि, राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर ,समाजसेवी नेपाल कसाना,भंवर सिंह जी,भोपाल सिंह चपराना, संजीव प्रधान,तथा व्यवसायी अशोक कुमार, डा० आदित्य लिसाड़ी,प्रमुख नितिन कसाना, डा० दीपक शरण मोरल,जयवीर गुर्जर,नवाब सिंह लखवाया,कमांडेंट वेदपाल चपराना,मुनेंद्र भड़ाना,लवकुश शास्त्री,ओमपाल सिंह, संजीव राणा,रविंद्र प्रधान, कैप्टन सुभाष नागर, गुलबीर पार्षद सहित मेरठ गुर्जर समाज के काफी समाजसेवी व्यक्ति,ग्राम प्रधान और हजारों की तादाद में जिम्मेदार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *