गुरुदेव को किया समिति ने नमन, मेरठ के सदर इलाक में बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति सदर क परिसर में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती का उत्सव आयोजित किया गया। इस उपलक्ष में समिति के अध्यक्ष श्री विश्वजीत विश्वास एवं दुर्गाबाड़ी एबी गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डा. सुब्रोतो सेन ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया।
आयोजन का संचालन श्री प्रदीप मुखर्जी ने किया। कमेटी के सभी सदस्यों ने गुरुदेव को माला व पुष्प अर्पित किए। सचिव श्री अभय मुखर्जी ने बताया कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी कुशाग्र बुद्धि ने देशी व विदेशी साहित्य और दर्शन को अपने अंदर समाहित कर लिया जिसकी वजह से वह एक महान कवि बने। रवींद्रनाथ टैगोर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नागरिक थे। उन्हें 1913 में साहित्य के क्षेत्र में यह पुरस्कार मिला था। कार्यक्रम का आरंभ गुरुदेव की रचनाओं की प्रस्तुति से हुआ। कवि श्रीमती चित्रा सरकार ने रवींद्रनाथ टैगोर की कुछ बहु प्रसिद्ध रचनाएं पढ़कर सुनाई। वही डा. सुब्रोतो सेन, लिपिका चौधरी, जयश्री सूर, छंदा घोष, अल्पना चक्रवर्ती, उज्जवल चौधरी, रिंकू नियोगी आदि ने गायन की रोमांचक प्रस्तुति दी। तदुपरांत बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति की इकाई ‘बंगाली बिना लाइब्रेरी’ द्वारा गत माह में आयोजित हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजकों में अजय मुखर्जी, अमिताभ मुखर्जी, दीप्ति चौधरी, इवा गांगुली, अनुपम सिन्हा का मुख्य योगदान रहा।