सदर में चला कैंट बोर्ड का हथौड़ा,
मेरठ/ कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन के ध्वस्तीकरण दस्ते ने गुरुवार को सदर नया बाजार गढइया मोहल्ले के समीप कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्य के बताए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। बोर्ड की इस कार्रवाई से सदर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आसपास जितने भी कम चल रहे थे, भले ही वो अवैध भी नहीं थे ध्वस्तीकरण की जानकारी मिलने पर उन्हें भी बंद करा दिया गया।
मिली जानकारी के मुतबिक सीईओ कैंट को उक्त अवैध निर्माण की सूचना मिली थी उसके बाद गुरूवार को वहां जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण दस्ता पहुंच गया। इस अवैध निर्माण को पूरी तरह से गिरा दिया गया। अच्छी बात यह रही कि किसी प्रकार के विरोध का सामना कैंट बोर्ड के दस्ते को नहीं करना पड़ा। हालांकि अवैध निर्माण को तोड़ने में बोर्ड के दस्ते ने भी काफी तेजी दिखाई।
दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई
अवैध निर्माणों के खिलाफ कैंट बोर्ड ने दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई की हैं। बीते बुधवार को सोतीगंज में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानों को बोर्ड के दस्ते ने ध्वस्त कर दिया था। सोतीगंज के अवैध निर्माण के खिलाफ जनवाणी ने समाचार भी प्रकाशित किया था। वहीं दूसरी ओर जिस अवैध निर्माण को गुरूवार को ध्वस्त किया गया है उसको लेकर बताया गया है कि एक पुराने मकान को खरीद कर यहां दुकानों को बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए बडेÞ स्तर पर लेकिन चोरी छिपे काम चल रहा था। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी हुई बोर्ड के दस्ते ने कार्रवाई में देरी नहीं लगायी। इस अवैध निर्माण को लेकर कैंट बोर्ड के जिस पूर्व मैंबर का नाम लिया जा रहा है जब उसने संपर्क का प्रयास किया तो उनका मोबाइल नंबर आउट आफ रेंज जाता रहा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में कैंट बोर्ड के रडार पर कई अवैध निर्माण हैं। यह भी जानकारी दी गयी है कि अवैध निर्माणों को लेकर गंभीर कैंट बोर्ड अब केवल अवैध निर्माण ही ध्वस्त नहीं करेगा बल्कि अवैध निर्माण ध्वस्त करने का हर्जाखर्चा भी अवैध निर्माण करने वालों से वसूला जाएगा।