मार्ग में अनेक स्थानों पर किया गया संकट मोचन की सवारी का भव्य स्वागत, महिलाओं व पीएल शर्मा रोड पर स्कूटी शोरूम के मालिक अंकुर बंसल ने की पुष्पवर्षा
मेरठ। पंचमुखी हनुमान मन्दिर पी एल शर्मा रोड से बुधवार को श्रीराम भक्त व पवन पुत्र हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पीएल शर्मा रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गोयल ग्लैक्सी समेत शहर के तमाम प्रतिष्ठित नागरिक इसमें शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाए भी इसमें शामिल रहीं। महिलाएं श्रीराम ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। पंचमुखी मंदिर से हनुमान जी की सवारी का शुभारंभा विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके साथ ही शोभा यात्रा निकाल कर हनुमान जन्म उत्सव की शुरूवात की गयी। यात्रा पी एल शर्मा रोड से प्रारंभ होकर बेगम पुल, बेगम बाग, चकबंदी रोड, कचहरी पुल होती हुई पी एल शर्मा रोड से होकर मन्दिर पर समाप्त हुई l यात्रा का पहला स्वागत बेगम पुल पर श्याम मेडिकल स्टोर के बाहर हुआ जहा पर बेगम पुल व्यापार संघ के संरक्षक anil मित्तल, पूर्व अध्यक्ष पुनीत शर्मा, श्री मति रीमा वधावांन, अनुपमा रस्तोगी, भास्कर सिंह सिसोदिया, दीपक अग्रवाल, अतुल शर्मा, अवनीश शर्मा भावीत शर्मा, अर्पित, राजकुमार, सेवज्, आदि ने किया, इसके उपरांत बेगम बाग मे ओम मेडिकल स्टोर, दुर्गा मन्दिर शिव मन्दिर, शिव लोक कॉलोनी, अरविंद डेरी, नवीन मसले वाले, सोरभ दिवाकर, गौरव दिवाकर, जसपाल सिंह, आदि ने स्वागत किया । आयोजन में मुख्य भूमिका मंदिर के पुजारी जी के अलावा इलैक्ट्रानिक स्कूटी शोरूम के मालिक अंकुर बंसल की भी रही।
स्कूल में पढ़ाने के बजाए झाडु बुहारी
अब मेरठ में भी BGAUSS इलैक्ट्रिक स्कूटर