हरेन्द्र का भाजपा पर बड़ा हमला, मेरठ 31 मार्च, कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर डिस्कवाली फाइड डेमोक्रेसी के तहत पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारो को संबोधित करते हुये कहा की जनवरी में एक घटना हिंडबर्ग की हुई थी, जिसमें एक पेपर रिलीज हुआ था जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी का शेयर तेजी से गिरा(। उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में बीस हजार करोड रुपए कैसे आए। इन सवालों के जवाब मैं ने तो भाजपा के नेता दे रहे हैं और ना ही प्रधानमंत्री कुछ बोल रहे हैं, बल्कि कहा जा रहा है, कि अडानी पर हमला भारत पर हमला है और इस मुद्दे पर लगातार दूसरी दिशा में जाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कि दुनिया में तानाशाह की लंबी सूची है, हिटलर हो, सलोनी हो, सद्दाम हुसैन हो,और कर्नल गद्दाफी से लेकर किंग जॉन तक इन लोगों के काम करने के ढंग से हम सभी परिचित हैं। तानाशाह दो प्रकार के होते हैं एक तो इस बात से डरता है कि लोग कही उससे डरना कही बन्द न कर दें और दूसरा वह विरोधियों के मुंह बंद करवा कर देना चाहते और यही नहीं वे विरोधियों को रास्ते से हटाने के लिए किसी स्तर तक जा सकते हैं। इस घटना से हम सब वाफिक हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा इसी प्रकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने विरोधियों को दमन करने के लिए किसी स्तर पर जा रहे हैं ,यह हमने देखा उन्होंने कहा कि बीएस मुंजे जो आर एस एस के मुस्लिनी से सीखने गए थे की तानाशाही को किस प्रकार से लागू किया जा सकता है। और आज जो हम अमृत महोत्सव प्रजातन्त्र का अमृत काल मना रहे हैं, ऐसे में लोकतंत्र के गला घोटने की कार्रवाई और विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब ना देते हुए अयोग्य घोषित करना न देते हुये उसे आयोग्य घोषित करना,उसे दबाना, डराना धमकाना यह सब देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।पत्रकार वार्ता में प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला,शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,सतीश शर्मा,धूम सिंह, चौधरी यशपालसिंह, अनिल शर्मा,परविंदर इशू,सुरेन्द्र सिंह,पीयूष रस्तोगी, राकेश मिश्रा, तेजपाल डाबका,राज केसरी,सलीम पठान,राहत सिवाल, फुरकान अंसारी,नईम राणा , के0के0 सिंह आदि उपस्थित थे।