हाशिमपुरा में भगवती जागरण पर चढ़ी आस्तीन

हाशिमपुरा में भगवती जागरण पर चढ़ी आस्तीन
Share

हाशिमपुरा में भगवती जागरण पर चढ़ी आस्तीन, शहर के अति संवेदनीशल इलाकों में शुमार किए जाने वाले हापुड़ रोड इमलियान के सामने स्थित हाशिमपुरा बस्ती के रहने वाले हिन्दू परिवारों की ओर से मां भगवती जागरण 2 मई सोमवार को किए जाने का निर्णय लिया है, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने कानून व्यवस्था के नाम पर इसकी अनुमित से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं किसी भी कीमत पर सड़क पर जागरण न करने देने की भी बात कही है। लेकिन शहर भापजा के मंत्री इसको लेकर इंस्पेक्टर सिविल लाइन पर भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक हुई। उसका ओडियोभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बातचीत में दोनों ही एक दूसरे की ताकत को देख लेने की बात कह रहे हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन यह कहते सुने जा सकते हैं कि हाशिमपुरा की सड़क पर जागरण की अनुमति देकर दंगा नहीं करा सकता। वहीं दूसरी ओर दीपक शर्मा कह रहे हैं कि हर हाल में जागरण तो होकर रहेगा। इसको लेकर जमकर बहस हो रही सुनी जा सकती है। बात सीएम योगी तक पहुंचाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने अभी इसकी अनुमित नहीं दी है, वहीं दूसरी ओर आयोजकों ने इसको लेकर जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है। ये तैयारियां सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। दरअसल जो भगवती जागरण को लेकर जो तिथि आयोजकों ने तय की है, माना जा रहा है कि उसी तिथि या एक दिन पहले या बाद ईद भी पड़ सकती है। हाशिमपुरा का इलाका, ईद का मौका और भगवती जागरण, कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं दूसरी ओर तमाम भाजपाई इस मुददे पर दीपक शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।

तो क्या पाकिस्तान चले जाएं: भाजपा के सीनियर नेता व नगर निगम के पूर्व पार्षद अमरदत्त शर्मा हाशिमपुरा में भगवती जागरण प्रकरण को लेकर पुलिस के रवैए से खासे आहत हैं। उन्होंने कहा है कि यदि हिन्दुस्तान में भगवती जागरण की अनुमति नहीं मिलेगी तो क्या पाकिस्तान में जाकर भगवती जागरण करना होगा। उन्होंने कहा कि भगवती जागरण अवश्य होगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *