मेरठ/ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन के मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी पर हवन यज्ञ व वृक्षारोपण कियाा गया। महानगर भाजपाध्यक्ष यजमान बने। कार्यक्रम में जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और सभी कार्यकतार्ओं के साथ वृक्ष लगाया। इस अवसर पर सभी ने वृक्षों के संरक्षण के लिए व्रत लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।


भाजपा कार्यालय में योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हवन और वृक्षारोपण का आयोजन
11 साल पूरे होने पर कार्यशाला
इस मौके पर केंद्र में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने पर जिला कार्यशाला हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने की और मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल कनोजिया ने किया।
सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि आज का भारत बदलता भारत है, पहले जब भी भारत का प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाते थे तब वह देश ऐसे देखते थे जैसे हम उनसे कुछ मांगने आए हैं, लेकिन आज जब पीएम मोदी किसी भी देश में जाते हैं तो वह देश हमारे देश को ऐसे देखते हैं जैसे भारत उनको कुछ देने आए हैं। सरकार राष्ट्रवाद की भावना को और मजबूत करती है, इसके एक उदाहरण देश की सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा भी है। उन्होंने कहा कि पहले हम आतंकवाद से जूझते रहते थे, लेकिन अब जब भी आतंकवाद की घटनाएं हुई हैं, उनका मुंह तोड़ जवाब भारत की सेना ने दिया है और यह तभी मुमकिन है जब आपके देश की सरकार मजबूत हो जो अपनी सेना को फ्री हैंड दे सके, न कि उनको कार्रवाई करने से रोके। सभी मंदिरों को नया रूप देने का काम किया गया है, नारी सशक्तिकरण, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, गरीबों को राशन देने का काम मोदी सरकार ने किया है।
राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की बधाई देते हुए देश में मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, महामंत्री अरविंद मारवाड़ी, मुकेश सिंघल, महेश बाली, अंकित सिंघल, रविश अग्रवाल, विवेक वाजपेई, बीना वाधवा, डॉली गुप्ता, सुनील वाधवा, सुनील चड्डा, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
DP यादव के करीबी रहे हैं नरगिस पति