मेरठ/ कई नामी कंपनियों के नकली इलेक्ट्रानिक्स आइटम बरामद किए गए हैं। टीपीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। चंडीगढ़ की स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क नाम की कंपनी के मैनेजर सोमित सिंह आर्य ने बताया कि उनकी कंपनी के पास कई नामचीन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की डुप्लीकेसी रोकने का अधिकार है। कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि टीपीनगर में कई बड़ी कंपनियों का नकली माल खपाया जा रहा है। वह टीपीनगर पुलिस से मिले और योजना के तहत एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके अंदर से भारी संख्या में विद्युत तार के बंडल बरामद हो गए। चेक किया तो हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के 136 बंडल, आरआर केबल लिमिटेड के 79 बंडल, पोलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी के 95 बंडल और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के 80 बंडल बरामद हो गए जोकि नकली थे। टीम ने पुलिस की मदद से उन्हें जब्त कर लिया। पूछताछ में गाड़ी के चालक ने अपना नाम कृष्णा पुत्र बद्री चौधरी निवासी रानी गार्डन नियर अंबेडकर पार्क थाना गीता कालोनी दिल्ली बताया। उसने बताया कि वह यह माल न्यू गुप्ता कालोनी नई दिल्ली (उत्तर) स्थित श्याम ट्रेडर्स नाम की फर्म से लाया है। इसके बाद टीम ने माल सीज कराया और तहरीर दे दी।
हैवेल्स के 136 बंडल, आरआर केबल के 79 बंडल, पोलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी के 95 बंडल और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के 80 बंडल बरामद
DM SSP Meda VC को NGT का नोटिस
मोबाइल से पाकिस्तानी मंसूबों का पर्दाफाश