हजार करोड़ी को बेताब जवान

हजार करोड़ी को बेताब जवान
Share

हजार करोड़ी को बेताब जवान, बेटे को छूने से पहले बाप से बात कर-जब वोट मांगने आएं तो सवाल करना क्या हमारी शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी लोगे. अपने ऐसे ही डॉयलॉग व एक्शन को लेकर भारत ही नहीं दुनिया भर में कमाई के नए-नए आयाम स्थापित कर रही शाहरूख खान की जवाब तेजी से एक हजार करोड़ के कारोबार को बेताब नजर आती है.वर्ल्डवाइड 900 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिकजवान ने 14वें दिन, 20 सितंबर को 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद ‘जवान’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 520 करोड़ हो गया है. वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड 907 करोड़ कमा चुकी है। 7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद रविवार को फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 80 करोड़ की कमाई की। इसके बाद भी फिल्म ने अपना दबदबा कायम रखा और 13 दिन में ही 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए.

नितिन गडकरी ने भी देखी जवान

शाहरूख खान की ब्लॉक बस्टर जवान को भाजपा के बड़े नेता व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी हाल में पहुंचकर देखा और फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए. नितिन गड़करी की जवान को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा का कोई भी बड़ा नेता पूछे जाने के बाद भी टिप्पणी को तैयार नहीं. वहीं दूसरी ओर फायर ब्रांड कंगना राणावत सरीखे अभिनेत्री द्वारा शाहरूख को फिल्मी दुनिया का भगवान का दर्जा दिए जाने के बाद भी भाजपा के किसी नेता की खासतौर से पूर्व में जिनका ट्रेक रिकार्ड इस प्रकार के बयानों को लेकर चर्चित रहा है, उनकी भी कोई टिप्पणी नहीं आयी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *