खुद थे गंजे-बेच रहे थे बाल उगाने का तेल

खुद थे गंजे-बेच रहे थे बाल उगाने का तेल
Share

खुद थे गंजे-बेच रहे थे बाल उगाने का तेल,

मेरठ/मेरठ। सिर पर बाल उगाने की दवा व तेल बेचने वाले खुद अपने सिर पर बाल नहीं उगा सके। वो खुद गंजे थे और हजारों लोगों को बाल उगाने का तेल बेच रहे थे। एक शख्स की शिकायत पर पुलिस ने बाल उगाने का इलाज करने के नाम पर तेल बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया। लाइन लगवाकर गंजे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले तीन आरोपियों सलमान निवासी बिजनौर, इमरान व समीर निवासी दिल्ली को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसे में लेकर दवाई बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने थाने से ही आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है। खास बात यह है कि ये आरोपी खुद गंजे हंै। पुलिस भी हैरान है कि जो खुद गंजा है तो दूसरों के बाल कैसे उगा सकता है। दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हो गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में कुछ दिन पहले कैंप लगाया था। जिसमें गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। दवा लगवाने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई थी और यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई थी। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोपियों ने यहां दवा लगवाने आए बड़ी संख्या में लोगों को पहले पूरी तरह गंजा होकर आने के लिए कहा। इससे भीषण सर्दी में दवा लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पूरी तरह गंजे होकर आए और दवा लगवाई। इससे कई लोगों के सिर पर एलर्जी भी हो गई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी जांच कर रही थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं। आरोपी लोगों से तीन सौ रुपये दवा के वसूलते हैं और बीस रुपये दवा लगाने के लेकर ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने से जमानत पर सशर्त छोड़ा है। एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित शादाब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जल्द ही मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *