विधायक के लोगों का काम भी बगैर पैसे नहीं, बोला विधायक के लोगों भी पहले रिश्वत देते हैं तब काम, सीएम योगी की भ्रष्टाचार मुक्त उत्तरप्रदेश की मुहिम को बगैर पैसे काम ना करने का दम भरने वाला बन दरोगा दे रहा है खुली चुनौती
फाइल पर डीएफओ के साइन के बाद भी यदुवंशी वन दरोगा को चाहिए प्रति पेड़ 22 सौ रुपए
SITAPUR /सीएम योगी की प्रदेश को भ्रष्टचार मुक्त बनाने की मुहिम और सीतापुर के एक यदुवंशी वन दरोगा का बगैर रिश्वत लिए किसी का भी काम ना करने का वायरल हो रहा आॅडियो सीएम योगी के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश की मुहिम को पलीता लगाने पर तुला हुआ है। जो आॅडियो वायरल हो रहा है, उसमें यदुवंशी वन दरोगा गुरू नारायण यादव यह कहते हुए सुना जा सकता है कि किसी का भी काम यहां बगैर पैसे नहीं होता, भले ही जो काम लेकर आए वो विधायक का ही आदमी क्यों ना हो। आॅडियो में यदु वंशी दरोगा गुरूनारायण बडे फक्र से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अमुक विधायक के लोगों का काम था उनका काम भी तब तक नहीं हुआ जब तक कि उन्होंने रिश्वत नहीं दे दी। जो कुछ वायरल वीडियो में यदुवंशी वन दरोगा गुरू नारायण यादव कह रहा है उसका लवो लुआब यही है कि विभाग में बगैर पैसे किसी का भी कोई काम कभी भी नहीं किया जाता है। काम करना है तो जो भी रेट रिश्वत का चल रहा है वो तो देना ही होगा। उसके बगैर किसी का काम नहीं होगा। बताया जाता है कि यह पूरा मामला सीतापुर के वन रेंज में कुछ पेड़ों के कटान की अनुमति से जुड़ा हुआ है। पेड़ों के कटान की अनुमति के आवेदन प्रार्थना पत्र पर डीएफओ ने साइन कर अनुमति दे दी है, लेकिन जब यह फाइल यदुवंशी दरोगा गुरूनारायण यादव की टेबल पर पहुंची तो बताया जाता है कि उसने इस फाइल को एक ओर पटक दिया और बगैर किसी हिचक के वन विभाग को जो रेट इस कार्य के लिए उसने तय किया है वो बता दिया। उससे जब कह गया कि डीएफओ ने अनुमति दे दी है तो वो कहते सुना जा सकता है कि अनुमति भले ही दे दी हो, लेकिन इस विभाग में डीएफओ की अनुमति के बाद भी बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता। रिश्वत के हर हाल में देनी ही होगी। जब विधायक के लोग रिश्वत देकर काम कराते हैं तो फिर अन्य की तो बिसात ही क्या है। वायरल हो रहे आॅडियो में यह वन दरोगा साफ कह रहा है कि जिस काम की बात हो रही है पहले उसके पैसे यानि रिश्वत लाओ उसके बाद जिन पेड़ों के कटान की अनुमति चाहिए वो दी जाएगी।
सीएम योगी का प्रयास है कि पूर्ववर्ती सरकारों में प्रदेश में भ्रष्टाचार की जो गंगोत्री वह रही थी उसको सूखा कर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। सीएम योगी केवल भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात नहीं करते, इसके लिए उनकी सरकार में धरातल पर काफी काम हुआ है। भ्रष्टाचार और रिश्वत मांगने वाले कई कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा गया है। लेकिन सीतापुर प्रशासन वन विभाग के यदुवंशी वनदरोगा गुरूनारायण यादव के भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही एलानिया स्वीकरोक्तियों का संज्ञान ले कर कब सीएम योगी की मंशा के अनुसार कार्यवाही करेगा। सुनने में आया है कि कुछ लोगों ने यदुवंशी वन दरोगा की रिश्वत को लेकर की जा रही खरी-खरी बातों का आॉडियो सीएम योगी के पोर्टल पर भी अपलोड किया है।
डोली पर हमला! दुल्हन को उठाने का प्रयास
बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे
एक तरफ लाडी डंडे दूसरी ओर पिस्टल