
मेरठ। कैंट के लालकुर्ती स्थति हरिया जी लस्सी वालों का शहर में नहीं शहर से बाहर भी बड़ा नाम है, लेकिन शुभम साहू के एक काम ने सारा नाम मिट्टी में मिला दिया। पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है हालांकि उसकी गिरफ्तारी की बात सुनने में आ रही है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है। शुभम साहू पुत्र सुधीर साहू बुलेट बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। बुलेट पर जो नंबर प्लेट UP-15 CW-1889 लगी है उसको जांच में पुलिस ने फर्जी पाया है। इतने बडे़ परिवार की औलाद को ऐसा क्यों करना पड़ा। ऐसी क्या बात थी जो फर्जी नंबर प्लेट जैसा कि बताया गया है लगायी हुई थी। अब पुलिस ने कार्रवाई की है तो शक की तो गुंजाइश नहीं रह जाती लेकिन यह काम ठीक नहीं किया। ऐसी उम्मीद परिवार वालों ने नहीं की होगी। लेकिन अब यह हो चुका है।
जेल में बंद सचिन के परिवार से मिले यति
मेरठ के लिए योगी ने खोला खजाना