हिन्दू स्वाभिमान संगठन में आक्रोश, -डिप्टी सीएम से अवैध कटान की शिकायत- मेरठ के भावनपुर इलाके मे तडके गोवंश के अवशेष मिलने से हिन्दू स्वाभिमान संगठन में जबरदस्त आक्रोश है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि भट्ट ने इस पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी दी है। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित स्याल छोइय्या के समीप बंद पड़े भट्टे के पास ईख के खेत में गुरूवार तडके को पशुओं के अवशेष मिलने पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को मिट्टी में दबवाया। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित स्याल छोइय्या में ईख के खेत में बुधवार की रात पशुओं के अवशेष मिलने से हंगामा हो गया। इसकी जानकारी बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख महेंद्र फौजी को मिली। जिस पर वह कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। भावनपुर थाना पुलिस को गोकशी होने की जानकारी दी।भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में लेकर मिट्टी में दबवा दिए। उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पशु के कटे हुए सिर को थाने में रखकर जमकर हंगामा किया है।बताया कि कटे हुए अवशेष गोवंश के हैं। लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। थाने पर हंगामा करने वालों में बजरंग दल के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा महानगर सह संयोजक बंटी बजरंगी, शुभम, आकाश, जय भीम कृष्णा, अमर चौहान, सूर्या सहित भारी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।