रेंज-124 की हिस्ट्री-102 पर गैंगस्टर,
मेरठ/डीआईजी कलाधिनिधि नैथानी ने नए साल की शुरूआत में ही रेंज के 124 अपराधियों की हिस्ट्री खुलवा दी है और 102 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की धमाकेदार शुरूआत से यह साफ हो गया है कि रेंज में अपराधियों गिने चुने दिन बाकि हैं। डीआईजी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में रेंज की पुलिस संगठित होकर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ने जा रही है। किसी भी दशा में अपराधियों को खुलकर घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
बुधवार को साल के पहले दिन में एक ही दिन में 102 शातिर अपराधियों पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही और 124 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि नया साल जहां आम जनता के लिए मंगलमय हो वहीं अपराधियों के लिए दुखदाई हो। पहले दिन गैंगस्टर अधिनियम के 29 अभियोग दर्ज कर 102 शातिर अपराधियों को बुक किया।124 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। परिक्षेत्रीय पुलिस अब इनकी गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी सीज करेगी। डीआईजी ने बताया कि
जनपद मेरठ के 09 अभियोगों में 26 अभियुक्तों, बुलन्दशहर 15 अभियोगों में 65 अभियुक्तों, हापुड़ के -5 अभियोगों में 11 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ।
इसके अलावा जनपद मेरठ के 51, जनपद बुलन्दशहर के 62, जनपद बागपत के 09 एवं जनपद हापुड़ के 02 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। इस उपलब्धि के लिए डीआईजी द्वारा उपरोक्त जिला पुलिस प्रमुखों की सराहना की गई।