शास्त्री नगर एल-ब्लॉक में मकान ऊपरी हिस्से में लगी थी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, गृहस्वामी बोले एसी का कम्प्रेशर फट, पड़ौसियों का दावा घर में रखे थे भारी मात्रा में फटाखे, उनमें लगी से विस्फोट
मेरठ/ शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में बुधवार शाम को तेज धमाके के साथ एक घर में भयंकर आग लग गयी। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि पूरा घर ही खाक हो गया। गृहस्वामी का कहना है कि एसी का कंप्रेशर फटने से घर में आग लगी, जबकि नाम न छापे जाने की शर्त पर पड़ौसियों ने बताया कि घर की वजह घर में रखी आतिशबाजी है। घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे, उन्हें आग की वजह से ही तेज धमाके हुए। शास्त्रीनगर एल ब्लॉक के मकान नंबर 752 के निचले हिस्से में राजकुमार खुल्लर पुत्र बंशीलाल खुल्लर रहते हैं। मकान के ऊपरी हिस्से में उनके पुत्र अंकित खुल्लर का परिवार रहता है। इन दिनों अंकित खुल्लर अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ है। निचले वाले हिस्से में बुधवार की शाम को राजकुमार खुल्लर व उनकी पत्नी चाय नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दी और मकान के ऊपरी हिस्से में से आग की लपटे बाहर आने लगीं। जब तक राजकुमार खुल्लर कुछ समझ पाते तब तक मकान का ऊपरी हिस्सा आग के गोले में तब्दील हो गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस व दकमल की गाड़ी पहुंच गयी, लेकिन जब तक दमकल पहुंची तब तक ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से खाक हो चुका था। राजकुमार खुल्लर ने बताया कि आग में डबल बेड, फ्रीज, ऐसी, वाशिंग मशीन, सेफ, फर्नीचर, किचन समेत मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से खाक हो चुका है। वहां कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने आग हादसे की सूचना अपने पुत्र को भी दी है।
कंप्रेशर फटा या आतिशबाजी

मकान में लगी आग की वजह कंप्रेशर का फटना है या फिर मकान के ऊपरी हिस्से में जहां अंकित खुल्लर रहता है, वहां रखी आतिशबाजी में किसी भी कारण से लगी आग वजह है। राजकुमार खुल्लर का कहना है कि कंप्रेशर फटा है जबकि पड़ौसी बता रहे हैं कि अंकित के कमरे में रखी आतिशबाजी में आग के बाद विस्फोट की वजह से घर में आग लगी।
शास्त्री नगर में घर में विस्फोट
अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी