नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के छह विमान गिराने के पाकिस्तनी दावे को सीडीएस यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने एक सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह से खोखला और भ्रामक है। दरअसल पाकिस्तानी मीडिया में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री के बढ़ा चढ़ा कर दिए गए बयानों के बाद लोकसभा मे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर रक्षामंत्री से सवाल किए थे। उसके बाद यह मामला गरमा गया था। शनिवार को एक साक्षात्मकार में देश के सीडीएस अनिल चौहान ने पाकिस्तान के दावे को एक सिरे से ना केवल खारिज कर दिया बल्कि यहां तक कहा कि हमने चूक से सबक सीखते हुए दोबारा भी बड़े हमले किए। लेकिन इस बस के बीच फाइटर जेट पर पूछे गए सवाल का उत्तर मिलना अभी बाकि है। हालांकि सीडीएस ने अपने शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया कि जंग में जीत बड़ी होती है नुकसान बड़ा नहीं होता।
दिल्ली में मानसून पर IMD अपडेट गड़बड़
कंगना आयी शर्मिष्ठा के बचाव में
फलक बेचारी तो दीपिका की सिर्फ..
बाजार में खुलते ही गिरावट के संकेत