मेरठ। जैन बोर्डिग्स हाउस सोसाइटी के वर्धमान चेरिटेबल क्लीनिक रेलवे रोड की ओर से सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ डा. शिशिर जैन के निर्देशन में श्री दिगंबर जैन महावीर जयंती भवन शारदा रोड पर लगा गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शहर के तमाम इलाकों से भारी संख्या में तमाम रोगों के खासतौर से महिला रोगी पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर में डा. शिशिर जैन ने बच्चों की जांच की जबकि सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. माणिक जैन ने बड़ी संख्या में पहुंची महिला मरीजों की जांच की। इन महिला मरीजों में ज्यादातर ऐसी महिला मरीज थीं जो बांझपन से पीड़ित हैं। जिनको बच्चे नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें तफसील से डा. माणिक जैन ने जानकारी दी और बताया कि बांझपन का इलाज संभव है। निराश होने की जरूरत नहीं। इनके अलावा डा. राहुल गुप्ता, डा. आयुष जैन ने सांस, टीवी व छाती रोगों के मरीजों की जांच की। स्वास्थ्य शिविर में आंखों की जांच कराने वाले रोगी भी बड़ी संख्या में पहुंचै। जहां रोगियों की जांच की जा रही थी वो जगह खचाखच भर गय थी। आयोजन में डा. शिशिर जैन व डा. माणिक जैन के अलावा महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व जैन बोर्डिगस हाउस सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, नवीन जैन, प्रदीप जैन, राकेश जैन, विनय जैन आदि का भी सहयोग रहा। यह जानकारी ओपीडी इंचार्ज रूबी जैन ने दी। वहीं दूसरी ओर मरीजों ने भी शिविर आयोजन के लिस सुरेश जैन रितुराज, डा. शिशिर जैन व डा. माणिक जैन आदि का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह इससे बहुत लाभान्वित हुए हैं।
FIR: सदर जैन समाज ने किया किनारा
Meda: सब बिकने को तैयार है बस दाम लगाना सही