मेरठ। मेला नौचंदी में पति व बच्चों के साथ गयी महिला से छेड़खानी के विरोध पर शोहदों ने पति को बुरी तरह पीट डाला। मेरठ। पति और बच्चों के साथ नौचंदी मेला देखने गई महिला से तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के पति ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित दंपती ने नौचंदी थाने में तीनों आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह पति और बच्चों के साथ नौचंदी मेला देखने आई थी। कुछ समय पहले उन्होंने मकान खरीदा था। बैनामे के दौरान तारापुरी निवासी आजम गवाह बना हुआ था। तब से वह उनके घर आने लगा था।आरेाप है कि आजम उसके साथ छेड़छाड़ करता था और संबंध बनाने का दबाव डालता था। विरोध करने पर वह उसे बदनाम करने की धमकी देता था। मेले में आने के दौरान शंभूदास गेट पर आजम अपने दोस्त शादाब और सरफराज के साथ मिला। आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पति ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
एक लाख में खाली कुर्सी खाली मंडप